Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

एग्रीकल्चर के स्टूडेंट से ऑनलाइन ठगी: विड्रॉल किए 6 हजार रुपए

अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदात लगातार बढ़ रही हैं। एक बार फिर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एग्रीकल्चर के स्टूडेंट से ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने पीड़ित से ओटीपी पूछकर उसके अकाउंट से 6 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत रामगंज थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जयपुर हाल रामगंज अजमेर निवासी राहुल यादव ने बताया कि वह अजमेर के डीएवी कॉलेज में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के 4th ईयर का स्टूडेंट है। उसका बैंक अकाउंट एयरटेल पेमेंट बैंक में है। उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने बैंक अधिकारी बनकर पैन कार्ड लिंक करने का झांसा दिया और दो बार ओटीपी पूछ कर उसके अकाउंट से 6 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि कॉलर ने उसे इस तरह झांसा दिया कि वह समझ ही नहीं पाया कि वह बैंक अधिकारी नहीं ठग है। स्टूडेंट ने इसकी शिकायत रामगंज थाने में दर्ज करवाई है। पीड़ित स्टूडेंट द्वारा पुलिस से पैसे वापस दिलाने की अपील की गई है। रामगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!