अभिनव टाइम्स बीकानेर। सीकर में बुजुर्ग के अकाउंट से एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
ठग ने बुजुर्ग को फोन किया और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर झांसे में लिया। इसके बाद बुजुर्ग के अकाउंट से रुपए निकाल लिए। बुजुर्ग ने दांतारामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
दांतारामगढ़ निवासी कानाराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट है। 17 सितंबर को उनके फोन पर एक कॉल आया था। फोन करने वाले युवक ने खुद का
नाम अशोक वर्मा बताया। जिसमें उन्हें क्रेडिट कार्ड में केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बोला था। ऐसे में कानाराम ने केवाईसी करवाने के लिए मना कर दिया। और क्रेडिट कार्ड बंद करवाने को कहा। ऐसे में कानाराम ने फोन पर ओटीपी भी बता दी। इसके बाद 17 सितंबर को उनके अकाउंट से 1 रुपए और 18 सितंबर को 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए गए। फिलहाल कानाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है