Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए तीन टैंट हाउस संचालक, ठगे 97 हजार रुपये

अभिनव न्यूज, बीकानेर। एक-दो नहीं बल्कि तीन टैंट हाउस के खातों से करीब एक लाख रुपए की ठगी हो गई है। ठग ने स्वयं को आर्मी ऑफिसर बताया और टैंट का सामान मंगवाने के लिए एक लिंक टैंट संचालक को भेजा। इसके बाद तीन टैंट हाउस से अलग-अलग रुपए निकालकर करीब एक लाख रुपए ठग लिए। अब नयाशहर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले बुलाकीराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके पास 16 दिसम्बर को फोन आया था।

सामने वाले ने स्वयं को आर्मी अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें किसी कार्यक्रम के लिए टैंट की जरूरत है। टैंट का सामान भेजकर उसका बिल बनवाने के लिए बोला। इसके लिए एक लिंक भेजा गया। इस लिंक पर क्लिक करके उसके खाते से रुपए निकल गए। अलग-अलग टैंट हाउस से बिल लेने के चक्कर में तीन टैंट हाउस संचालकों को ये लिंक भेजे गए और तीनों के खातों से रुपए निकल गए। बुलाकीराम ने बताया कि न्यू महालक्ष्मी टैंट हाउस के बैंक खाते से साठ हजार रुपए, बजरंग टैंट हाउस से 26 हजार रुपए और सांखला टैंट हाउस के बैंक खातों से से 11 हजार रुपए की राशि निकल गई। इस तरह कुल 97 हजार रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!