अभिनव टाइम्स बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने 35 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते नकबजनी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी में काम में ली जाने वाली एक गाड़ी को भी जब्त किया है। नोखा के रोड़ा गांव में दो फौजी भाइयों के घर के ताले तोडक़र 30-35 लाख रुपए की कीमत के
आभूषण, नगदी चोरी करने का मुकदमा 2 सितंबर को दर्ज हुआ था। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में रात्रि के समय सूने मकान की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपी हनुमानगढ के सुरेशिया कॉलोनी निवासी रविकुमार सोनी को गिरफ्तार कर घटना में काम में ली
स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को अबोहर पंजाब से बरामद की है। आरोपी रवि कुमार सोनी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने एक गैंग बना रखी हैं, जो पहले शहरों में बन्द मकानों की रैकी कर रात्रि के समय मकानों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं तथा चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी के माल का बंटवारा कर अलग-अलग हो जाते थे। 2 सितंबर को रोड़ा निवासी सुमन भादू ने पुलिस को सूचना दी कि 31 अगस्त को वो व उसकी मां बीरमा देवी मकान के ताला लगाकर अपने खेत खेतारों की ढाणी गए हुए थे। 2 सितंबर 2022 को घर के पड़ोसी हुकमसिंह की पत्नी ने फोन कर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है। जिस पर वो व उसकी मां घर पर आई व देखा कि ताले टूटे हुए थे। साथ ही छोटी संदूक व अटैची में रखे सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए रुपए तथा रसोई में बाजरी के कट्टे में रखे तीन लाख रुपए की नगदी गायब थे