Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

IPL में एक करोड़ का सट्टा लगा:ऑपरेशन वज्र प्रहार में 153 अपराधी पकड़े, हुक्का बार पर भी सख्ती

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
इंडियन प्रीमियर लीग का उत्साह जहां खेल प्रेमियों में चरम पर है वही सट्टा बाजार भी गर्म है। जोधपुर ईस्ट पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार में 1 करोड से ज्यादा का सट्टा पकड़ा है। इसके साथ ही इस ऑपरेशन में 153 से ज्यादा अपराधियों की धरपकड़ की गई और अवैध रूप से चल रहे हो कबार पर भी कार्रवाई की गई।

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत सदर कोतवाली में डीएसटी और क्यूआरटी ने कार्रवाई करते हुए राज महल स्कूल के पास आईपीएल पर सट्टा लगाते एक व्यक्ति को पकड़ा। 31 साल के सद्दाम हुसैन से 5500 रुपए नकद प्राप्त हुए हैं। साथ एक मिली डायरी में एक करोड़ से ज्यादा का सट्टा लगने का हिसाब भी मिला। इसके अलावा आपराधिक के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान भी जप्त किया गया।

50 टीमों ने जांची रात को चाय की थड़ियां

इस अभियान के तहत करीब 50 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिन्होंने रात के समय चाय की थडियों पर जांच की। इस पूरे अभियान में 153 अपराधी पकड़े गए हैं।

मंडोर में अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

पुलिस की स्पेशल टीम ने इसी प्रकार मंडोर छेत्र में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें दुर्ग सिंह, मनोहर सिंह, विकास विश्नोई, विक्रम विश्नोई और अभिषेक विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार डांगियावास थाना क्षेत्र के बावरला से अवैध पिस्टल के साथ एक अपराधी को पकड़ा है। जिसका नाम रमेश भील है।

Click to listen highlighted text!