Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

6.7 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार:बोरानाडा थाना पुलिस ने पाल के एक मकान में की कार्रवाई

अभिनव न्यूज।
जोधपुर. नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट विशेष अभियान चला रहा है। इसी के तहत बोरानाडा थाना पुलिस ने पाल गांव में एक मकान पर दबिश देकर 6. 7 किलो अफीम बरामद किया है। मकान से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी किशन लाल विश्नोई ने बताया पाल गांव में सुथारों की ढाणीयों के रहने वाले सत्यनारायण के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मकान में दबिश दी।

यहां पर तलाशी के दौरान मकान में अलग-अलग जगह पर छिपा कर रखा अफीम का 4 किलो दूध बरामद किया गया। इसके साथ ही 2. 7 किलो मिश्रित अफीम भी जब्त किया गया। उसके बाद एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पाल गांव के सत्यनारायण उर्फ कालू राम पुत्र देवाराम सुथार को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के एएसआई पन्नाराम, एसआई लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह, ललित, गेपरराम, इंद्रजीत, रामनिवास, राहुल शामिल थे।

वहीं अब इस मामले में पुलिस अफीम बेचने वाले के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि यह व्यक्ति अफीम कहां से लाता था और किस जगह पर बेचता था। बता दें कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जोधपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

Click to listen highlighted text!