अभिनव न्यूज
सीकर। सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने आज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक युवक को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आज मुखबिर से मिली सूचना के बाद राधा किशनपुरा इलाके में सावित्री बाई फुले कॉलेज के आगे नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान स्कूटी पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसके पास पशु आहार का एक कट्टा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो कट्टे में करीब 10 किलो गांजा मिला। जिसके बाद आरोपी राकेश कुमार सैनी (43) पुत्र सीताराम सैनी निवासी नला का बालाजी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से गांजा और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सीकर में कॉलेज और डिफेंस एकेडमी के स्टूडेंट्स को यह गांजा बेचने वाला था। पुलिस सूत्रों की मानें तो सीकर जिले में सबसे ज्यादा गांजा उड़ीसा के जंगलों से लाया जाता है। हालांकि अभी आज गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आता और कितने रुपए में सीकर में बेचता है।
आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, महेश कुमार हेड कांस्टेबल, डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल हरीश,अशोक, विजयपाल, सुरेंद्र और उद्योग नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल मामराज, दिनेश, देवीलाल और विष्णु की अहम भूमिका रही।
कोचिंग निगरानी समिति की बैठक में उठा था मुद्दा
गौरतलब है कि इससे पहले सीकर में मंगलवार को हुई जिला कोचिंग निगरानी समिति की बैठक में कोचिंग संचालकों ने कहा था कि पिपराली रोड पर चाय की थड़ियों पर गांजा, ड्रग्स मिल रहे हैं।