Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

बीकानेर संभाग की इस हॉट सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है सभा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में केन्द्र से दिग्गज नेताओं ने ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चूरू दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चूरू में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया के समर्थन में जनसभा करेंगे। दरअसल, राजस्थान की 25 सीटों में से चूरू सीट सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही है। यहां से बीजेपी ने वर्तमान के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं, टिकट कटने से नाराज राहुल कस्वां ने दल बदलते हुए कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और पार्टी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार भी बनाया। दोनों प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। ऐसे में यहां का चुनाव कई नेताओं की राजनीति प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

Click to listen highlighted text!