Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ज्वेलर्स की सूचना पर बदमाशों ने चाकू दिखाकर की लूट:घर में घुसकर लूटे थे जेवर, पुलिस ने किए बरामद

अभिनव टाइम्स। बाड़मेर. व्यापारी के घर में घुसकर चाकू की नोक पर सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नए राज खुले है। दो दिन के पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की गई, लोकेशन की सूचना देने व जेवर खरीदने और षड्यंत्र में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर माल बरामद किया है। दरअसल, जिले समदड़ी कस्बे में 29 अगस्त को चार बदमाश दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओं से आभूषण लूट लिए थे।

थानाधिकारी दाऊद खान ने मुताबिक दिनदहाड़े घर में महिला के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण लूटने की घटना के बाद टीम ने लूट का 6 घंटे में खुलासा करते हुए वारदात में उपयोग में लगी गई बाइक व चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को कोर्ट सिवाना पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया। आरोपियों से लूटा गया माल सोने की एक चैन, सोने की दो अंगूठियां, सोने का एक टॉप्स व चांदी की पायल 1 जोड़ी को बरामद किया गया। वहीं सख्त पूछताछ करने पर सात माह पहले कस्बे में घर के बाहर खड़ी एक कार के शीशे तोड़ने की वारदात सहित आसपास के इलाके में अन्य कई वारदात करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने समदड़ी में अमृतलाल जैन के घर लूट की वारदात राजेंद्र कुमार उर्फ राजू सोनी पुत्र हनुमानलाल सोनी निवासी समदड़ी हाल दुकान भलरों का वाड़ा के लोकेशन बताने पर की थी। इस पर पुलिस ने राजेंद्र सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि अमृतलाल जैन के घर पर गिरवी का सामान होने की सूचना थी, इसके बारे में उसने आरोपियों को बताया था। राजेंद्र कुमार सोनी के कहने पर अमृतलाल के घर की रैकी कर वारदात को अंजाम देने के साथ ही लूट का माल खरीदना भी स्वीकार किया।

Click to listen highlighted text!