Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

उधारी व ब्याज न देने पर दुकानदार का अपहरण

अभिनव न्यूज, बीकानेर। उधार के रुपए व मोटा ब्याज वसूलने के लिए बासनी थानान्तर्गत सांगरिया के शंकर नगर में नमकीन दुकान के संचालक का कुछ युवकों ने कार में अपहरण कर लिया और उसे बीकानेर ले गए। पुलिस ने बीकानेर से दुकानदार को छुड़ाया और दो भाइयों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि मूलत: बीकानेर हालपता सांगरिया के शंकरनगर निवासी प्रवीण कुमार शर्मा की नमकीन की दुकान है। उसने कुछ समय पहले बीकानेर निवासी पंकज गोयल से कुछ रुपए ब्याज के बदले उधार लिए थे।

रुपए न चुका पाने पर वह और पत्नी जोधपुर के शंकरनगर में आकर रहने लग गए थे। इसका पता लगने पर गुरुवार को पंकज व चार अन्य युवक दो कार लेकर शंकरनगर में प्रवीण की दुकान पहुंचे, जहां रुपए व ब्याज मांगा। रुपए न मिलने पर युवकों ने जबरन दुकानदार को कार में बिठाया और उसका अपहरण कर ले गए। पता लगने पर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन तब तक अपहरणकर्ताओं की दोनों कारें निकल गईं। एएसआई भीमसिंह के नेतृत्व में पुलिस पीछा करते हुए बीकानेर पहुंची, जहां कार में अपहृत प्रवीण को मुक्त कराया गया।

साथ ही पांचों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर जोधपुर लाया गया। ममता शर्मा की तरफ से अपहरण का मामला दर्ज करने के साथ ही बीकानेर में करणी नगर निवासी पंकज कुमार, उसके रिश्ते में भाई बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी नीरज , देशनोक में केसरदेसर निवासी इकबाल खां , भुट्टों का बास निवासी अकील जावेद और कालू खां को गिरफ्तार किया गया। अपहरण में प्रयुक्त दोनों कारें भी जब्त की गईं हैं।

Click to listen highlighted text!