Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

नीट 17 को: अब 180 सवालों के लिए 20 मिनट ज्यादा मिलेंगे, परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ेगी

नीट की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इस बार परीक्षा में करीब 18.60 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। हालांकि छात्र नीट की परीक्षा तिथि में बदलाव की भी मांग कर रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक अब तारीख नहीं बदलेगी।

परीक्षा 17 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक ऑफलाइन माेड पर होगी। उधर, नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों ने भी रिवीजन शुरू कर दिया है। परीक्षा में शेष रहे अंतिम 10 दिन में स्टूडेंट्स बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कैसे तैयारी करें इसको लेकर एक्सपर्ट से जाना।

यह पहली बार होगा जब नीट में स्टूडेंट्स को 180 सवाल करने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। 720 नंबरों का प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे 20 मिनट मिलेंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक बचे हुए शेष दिनों में स्टूडेंट्स को पूरे साल में पढ़े हुए टॉपिक्स के रिवीजन पर फोकस करना चाहिए। अब कमजोर टॉपिक स्टूडेंट्स नहीं देखें, फास्ट रिव्यू करें ताकि सारे टॉपिक्स परीक्षा से पहले कवर हो सके।

एक्सपर्ट जेठमल सुथार के मुताबिक जिन छात्रों ने तैयारी देर से शुरू की है उन्हें बीते 15 सालों के पेपर देखने चाहिए। इसके अलावा बायोलॉजी में बेहतर करने के लिए एनसीईआरटी के हर चैप्टर के पीछे दिए उदाहरण व एक्सपेरिमेंट को करना चाहिए। परीक्षा में इसी फॉर्मेट पर सवाल पूछे जाएंगे। फिजिक्स व कैमिस्ट्री में एप्लीकेशन बेस्ड बेसिक फॉर्मूले को याद करें।

पिछले 4 सालों के आवेदन, हर साल बढ़ोतरी
वर्ष आवेदन
2022 18.60 लाख
2021 16.14 लाख
2020 15.97 लाख
2019 15.19 लाख

पिछले साल के मुकाबले 2.45 लाख आवेदन अधिक नीट में पिछले साल के मुकाबले इस बार 2 लाख 45 हजार अधिक आवेदन हुए हैं। पिछले साल नीट परीक्षा में करीब 16 लाख 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस बार यह संख्या 18 लाख 60 हजार पर पहुंच चुकी है।

Click to listen highlighted text!