


अभिनव न्यूज
बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिनांक 06.06.2023 को सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर हाल ही कोलायत क्षेत्र में निर्मित सड़क 860 आरडी से राववाला 156 आरडी वाया
माणकासर सड़क, 945 आरडी कोलायत लिफ्ट के सामान्तर सड़क कोलायत लिफ्ट की टेल तक, कोडमदेसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 गजनेर चौराहे तक, हाल ही निर्मित सड़क इंदिरा गांधी मुख्य नहर 750 आरडी से कोडमदेसर वाया भानीपुरा जयमलसर तक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 से नाल बाईपास से हाडलां भाटियान वाया बच्छासर, कोलासर, अक्कासर व
अन्य निर्मित सड़कों का कार्य जी-शिड्यूल अनुसार नहीं होने के साथ ही बरम कार्य नियमानुसार नहीं करने व सड़क किनारे से मलबा नहीं हटाने के कारण बारिश होने के बाद सड़के लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। इस संबंध में भाटी दिनांक 0906.2023 को सुबह 11.00 बजे कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर का घेराव करेगें ।