


अभिनव न्यूज, बीकानेर। अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के पूगल रोड़ पर बजरंग धोरा रोड़ के सामने 21 अप्रैल की रात की है। इस सम्बंध में बाबूलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई पप्पुराम बाइक पर जा रहा था। बजरंग धोरा रोड़ के सामने अज्ञात वाहन ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।