अभिनव न्यूज, जोधपुर। पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का निधन हो गया है. 86 साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली. कुछ समय से बीमार चल रही थी. जिसके बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली. जोधपुर के विकास में कई वर्षों से समर्पित थी. पार्षद के रूप में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वसुंधरा राजे और भैरोंसिंह शेखावत सरकार में जोधपुर में विकास के कई काम कराए. अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए भी विकास की गंगा बहाई.
बता दें कि 23 फरवरी 1938 को सूर्यकांता व्यास का जन्म हुआ था. 1990 से लेकर लगातार 7 बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी है. इसमें 6 बार चुनाव सूर्यकांता व्यास जीत चुकी. 3 बार जोधपुर और 3 बार सूरसागर से विधायक रह चुकी. 2023 चुनाव में सूर्यकांता व्यास को टिकट नहीं मिला था.