Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में शिक्षा विभाग का आदेश… अब गरिमामय पोशाक पहनकर आएंगे ‘मास्टरजी’

अभिनव न्यूज, जयपुर राजस्थान में शिक्षा विभाग के स्कूल तथा कार्यालयों में कार्यरत शैक्षिक और गैर शैक्षिक कार्मिकों तथा अधिकारियों को अब गरिमामय पोशाक में आना होगा। माध्यमिकशिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षकों, मंत्रालयिक तथा शिक्षा विभाग के विभिन्‍न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों और अधिकारियों को कार्यालय आते समय गरिमामय पोशाक पहनकर आने को कहा है। साथ ही अनुशासन, शिष्टाचार तथा नैतिकता की पालना के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 मार्च को हुई समीक्षा बैठक की कार्यवाही के बिंदु संख्या 3 में इस बारे मे निर्देश दिए गए थे। इसके बाद कई विभागों ने अपने कार्मिकों को कार्यालय में जींस आदि पहन कर नहीं आने के निर्देश जारी कर दिए। इस पर काफी विरोध हुआ। उसके बाद सरकार ने जीस शब्द को हटा कर गरिमामय पोशाक कर दिया था। शिक्षा निदेशक ने भी गुरुवार को एक परिपत्र जारी कर बिंदु संख्या 3 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी शिक्षा अधिकारियों, संस्था प्रधानों को दिए है।

Click to listen highlighted text!