अभिनव न्यूज, नेटवर्क। तारानगर पुलिस ने बुधवार को मुखबीर की सूचना पर देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूमने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। तारानगर थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल ने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की कृषि मंडी के पास एक युवक अवैध हथियार लिए खड़ा है। जिस पर तुरन्त टीम का गठन करते हुए पुलिस थाना के हैड कॉन्स्टेबल महेश मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। एक बार तो पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया।
मगर हैड कॉन्स्टेबल महेश मीणा, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और शैलेन्द्र कुमार ने युवक को दौड़कर दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार जब्त कर राजगढ़ निवासी दिलीप कुमार (28) को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल ने बताया कि युवक के पास हथियार कहां से आया और यह हथियार को किस काम में लेने के लिए लाया था। यह पूछताछ पुलिस युवक से कर रही है। गुरुवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।