


अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर में अस्थाई महिला सफाई कर्मचारी की बेटी को जबरन घर की सफाई के लिए साथ ले जाने की कोशिश और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मां ने नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पॉक्सो व SC-ST एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ छवि शर्मा द्वारा की जा रही है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की 29 अक्टूबर को अपनी बेटी के साथ सेक्टर नंबर 3 बधिर विद्यालय के पीछे साफ-सफाई करने के लिए गई थी। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र सक्सेना नाम का व्यक्ति उसकी बेटी के पास पहुंचा और उसे जबरन हाथ पकड़ कर घर ले जाने के साथ उससे अश्लील हरकतें करने लग गया। जब वह वहां पहुंची तो देवेंद्र से अपनी बेटी को छुड़वाया तो उसके साथ भी अभद्र भाषा का उपयोग भी किया। पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह चिल्लाई तो उसके बाद देवेंद्र अपने घर भाग गया और जाकर छुप गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि देवेंद्र द्वारा उनकी बेटी को कई दिनों से परेशान किया जा रहा है और इसके साथ ही उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो खींचता है और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। पीड़िता की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ छवि शर्मा द्वारा की जा रही है।