Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

छात्राओं से अश्लील चैटिंग, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार : ऑफिस में करता था छेडख़ानी, टीसी काटने की देता धमकी

अभिनव न्यूज, हनुमानगढ़। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे बंद कर प्रिंसिपल द्वारा ऑफिस में छात्राओं से गंदी हरकत और अश्लील चैट करने का मामला सामने आया है। प्रिंसिपल के खिलाफ एक नाबालिग छात्रा के पिता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर सोमवार को आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना इलाके का है।

नोहर सीओ रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि रावतसर तहसील क्षेत्र की एक गवर्नमेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गुरदयाल मेहरड़ा के खिलाफ 22 जुलाई को एक नाबालिग छात्रा के पिता ने छेड़खानी और अश्लील चैटिंग करने का मामला दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट में प्रिंसिपल पर स्कूल के सीसीटीवी बंद कर छात्राओं को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करने और अश्लील चैट करने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को हटाने को लेकर स्कूल के बाहर धरना शुरू कर दिया।

ऑफिस में करता था अश्लील हरकत
रावतसर थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि प्रिंसिपल स्कूल के सीसीटीवी बंद करवा कर छात्राओं को ऑफिस में बुलाता था। फिर उनके साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करता था। बच्चियों के नम्बरों पर अश्लील चैट करता था। बच्चियों को ब्लैकमेल करता था ओर कहता था कि अगर आपने यह सब बातें घर जाकर परिजनों को बताई तो आपकी टीसी काट दूंगा। भविष्य में आपको किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। आपके कागजात ब्लैक लिस्ट में डाल दूंगा मैं कुछ भी कर सकता हूं ऐसी धमकियां देता था।

पहले एपीओ और फिर किया था निलंबित
प्रिंसिपल गुरदयाल मेहरड़ा द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील वाट्सअप चैट करने और छेड़छाड़ करने की बात सामने आने पर ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने पहले आरोपी प्रिंसिपल को एपीओ किया। इसके बाद विरोध बढ़ता देख आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया। वहीं, रावतसर पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर रावतसर थाना प्रभारी अरुण चौधरी द्वारा जांच शुरू की गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रिंसिपल गुरदयाल मेहरड़ा के जीजा भाजपा के बड़े नेता हैं। इसलिए राजनीतिक दबाब में पुलिस काम नहीं करेगी। इसके चलते एसपी ने जांच सीओ नोहर को सौंपी थी। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने पर सोमवार नोहर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

नाबालिग से करता था अश्लील चैटिंग
जांच अधिकारी नोहर सीओ रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामले में जांच की गई थी। सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ और वॉट्सऐप पर अश्लील चैट की गई थी। इसके बाद आरोपी प्रिंसिपल गुरदयाल मेहरड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

Click to listen highlighted text!