अभिनव न्यूज।
बांसवाड़ा: 3 रात में 2 सरकारी स्कूलों के ताले तोड़कर बच्चों के पोषाहार चोरी के 2 मामले सामने आए हैं। मौके से चोर करीब 7 कट्टे गेहूं और इतनी ही मात्रा में चावल चोरी कर ले गए। इसके अलावा आटा एवं अन्य सामान भी चोरी किए। इसमें एक मामला सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा मामला कलिंजरा थाना इलाके के एक स्कूल का है। चोर स्कूल से वजन कांटा तक चुराने से भी नहीं चूके। मामले में कलिंजरा पुलिस ने 48 घंटे के दौरान दो नाबालिगों को डिटेन किया, जिन्हें बाल सुधार गृह में रखवाया गया है। वहीं सज्जनगढ़ पुलिस ऐसे चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
केस नंबर : 01 (थाना सज्जनगढ़)
बेड़ाऊ धुलिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 14 नवंबर की रात को चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ा। वहां स्टोर का ताला तोड़कर तीन कट्टे (150KG) गेहूं, 7 कट्टे (350 KG) चावल, 38 KG आटा, 35 KG दूध के अलावा वजन तोलने वाला कांटा भी चुरा ले गए। स्कूल के जिम्मेदार छगनलाल लबाना ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर मौके पर तोड़े गए ताले को भी साथ ले गए।
केस नंबर: 02 (थाना कलिंजरा)
लीलवानी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाबालिग चोरों ने 11 नवंबर की रात को ताला तोड़ा था, जिसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को 12 नवंबर की सुबह हुई। यहां से भी चोर साढ़े 3 कट्टे गेहूं चुरा ले गए। उनके हाथ दूसरी चीजें नहीं लगी। संस्था प्रधान अक्षयराज पाटीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे में दो नाबालिग पकड़े हैं। इससे पहले भी इन थाना इलाकों के स्कूलों में चोरियों की इस तरह से वारदातें हो चुकी हैं।