Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

क्षय रोगियों को पोषण हेतु पोषक किट वितरित किये गए

अभिनव न्यूज, बीकानेर आज जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर में मल्टी सेक्टोरिअल एंगेजमेंट के अंतर्गत बीकानेर जिले की इंडियन रेड क्रोस सोसायटी का सरकार के आदेशानुसार जिला क्षय निवारण केंद्र के साथ समन्वय हुआ जिसके अंतर्गत सोसायटी द्वारा क्षय रोगियों को पोषण हेतु पोषक किट वितरित किये गए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने बताया की क्षय रोगियों के पोषण हेतु सरकार के आदेशानुसार निक्षय मित्र बनाये जा रहे है उसी क्रम में इन्डियन रेड क्रोस सोसायटी के साथ ए एम ओ यू हुआ है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा जिले के टीबी मरीज़ो को पोषण किट वितरित किये जायेंगे।सोसायटी के वाईस चैयरमेन श्री विजय खत्री ने बताया की रेड क्रोस सोसायटी समाज सेवा के कार्य करती रहती है अब टीबी टीबी मरीज़ो को पोषण किट वितरित करके सेवा करेगी।

टीबी एक संक्रामक बीमारी है। इसके उन्मूलन लिए सभी को सहयोग करना होगा। सोसायटी के चैयरमेन श्री राजेन्द्र जोशी ने बताया की निक्षय मित्र बनना और टीबी मरीज़ो की सेवा का अवसर मिलना बड़ी बात है क्योकि बीकानेर हमेशा से ही भामाशाहों का शहर रहा है। क्षय रोगियों की प्रतिरक्षा क्षमता बहुत कम होती है इसलिए सोसायटी द्वारा उन्हें पोषण किट वितरित किये जा रहे है जिससे वो जल्दी स्वस्थ हो सके।

भामाशाह सरजू नारायण पुरोहित ने कहा की टीबी की नियमित दवाइयों के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी अनिवार्य है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो कर समाज की मुख्य धरा से जुड़ सके। टी बी एक संक्रामक बीमारी है जिसका इलाज व जाँच सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है।

Click to listen highlighted text!