


अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में स्वतंत्रता दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कथा स्थल को केसरिया, हरे तथा सफेद गुब्बारों से सजाया गया।
सर्वप्रथम आज के यजमान मंजु दैया ,मुरलीधर दैया प्रिया तंवर सोलंकी,निखिल सोलंकी ने पूजा अर्चना की।
कथा वाचक पं.विजयशंकर छंगाणी ने आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया। झांकी में जब वासुदेव जी भगवान श्री कृष्ण को लेकर मंच पर आए तो उपस्थित जनों ने पूरे पंडाल को “जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी” तथा “कृष्ण भगवान की जय” के नारों से गुंजायमान कर दिया । श्रीमद भागवत कथा वाचक पं.विजयशंकर छंगाणी ने आज मन्वन्तर के बारे में बताया कि अभी सातवां वैवस्वत मन्वंतर चल रहा है जिस में भगवान ने अपने भगत गजेन्द्र कि पुकार पर हरी के रूप आकर में गजेंद्र का उद्धार किया,और समुद्र मंथन में भगवान ने मोहिनी रूप में आकर अमृत कलश देवताओं को पिलाया।

कथा वाचक पं.विजय शंकर छंगाणी ने भागीरथ की तपस्या से गंगा का प्रादुर्भाव,राजा दशरथ के घर में प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का अवतार,प्रभु श्रीराम के हाथों रावण का वध,और माँ सीता के साथ में 14 वर्ष वनवास के उपरांत अयोध्या की राजगद्दी का वर्णन भी सुनाया तथा।भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का विस्तृत वर्णन किया।
आज उत्तम चंद बड़गूजर,रामराज टाक, कन्हैयालाल कच्छावा, मनोज सोलंकी, कंवरलाल टाक, राजकुमार दैया,बद्री नारायण सोलंकी ,श्री चन्द दैया, राजेश सोलंकी, नवल सोलंकी, नीलकंठ सोलंकी, लक्ष्य सोलकी, आशीष टाक ,ममोल देवी,भारती देवी टाक, बुल्ला देवी सोलंकी, सन्तोष दैया, संजू बडगुजर,सुशीला बडगुजर,सोनू सोलंकी, सपना सोलंकी, शकुन्तला दैया, आशा देवी सोलंकी, सुनीता सोलंकी, मन्जु लता दैया पूर्व पार्षद मन्जु गोयल,सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथाश्रवण का लाभ लिया। कल पांचवें दिन की कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया जाएगा