अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजकीय कार्यों व मीटिंगों के लिए यूज होने वाले जूप एप के इस्तेमाल पर अब रोक लगा दी गई है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव निकया गोहाएन ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया कि जूम मीटिंग ऐप का राजकीय कार्यों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। दरअसल, राजकीय कार्यालयों में मीटिंग के लिए जूम एप का उपयोग होता था। लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के साईबर केन्द्र ने जूम ऐप का इस्तेमाल को असुरक्षित माना है। इसी कारण अब राजकीय कार्यों व मीटिंगों के लिए जूम ऐप का इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।