अभिनव न्यूज, झुंझुनू। पशुपालन विभाग की गौशाला व गौ आश्रय स्थल जनसहभागिता योजना में प्रारंभ करने के लिए अब 18 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। पहले 28 जून अंतिम तिथि तय की थी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वरसिंह ने बताया कि जिला गोपालन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर इसकी मियाद 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला नहीं है, वहां ग्राम पंचायत की मदद से गौशाला या गौ आश्रय स्थल खोलने का प्रावधान किया गया है। जिले में 227 ग्राम पंचायतें गौशाला से वंचित हैं। इनमें राज्य सरकार द्वारा चरणवद्ध रूप से गौ आश्रय स्थल खोले जाएंगे। राज्य सरकार 90 फीसदी अनुदान देगी।