Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अब घर बैठे ठग साफ कर रहे बैंक अकाउंट:पुलिस नहीं पहुंच पा रही आरोपियों तक, थाने नहीं पहुंचते 50 प्रतिशत मामले

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं।
अपराधियों को अब चोरी व ठगी करने के लिए किसी दुकान या प्रतिष्ठान के ताले तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। वे घर बैठे-बैठे ही आपके मोबाइल के माध्यम से बैंक खाते साफ कर रहे हैं। सरकार डिजिटल लेनदेन को तो बढ़ावा दे रही है, लेकिन डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। खास बात यह है ऑफलाइन चोरों को तो पड़का जा रहा है, लेकिन ऑनलाइन ठगी करने वालों को पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही। पिछले तीन वर्ष में राजस्थान में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 260 आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार करपाई है। जिले की बात करें तो यह आंकड़ा बहुत कम है। झुंझुनूं में 30 मामले दर्ज हुए, लेकिन पुलिस दो मामलों में ही आरोपियों तक पहुंच पाई है।

केस एक

26 दिसम्बर 2022 को नवलगढ़ के नरेश के खाते से 52321 रुपए निकल गए। आरोपी ने एक लिंक पर क्लिक किया था, पुलिस ने रुपए तो रिकवर करवा दिए, लेकिन आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी।

केस दो

ऑनलाइन ठगों ने जुलाई 2021 प्रमोद के मोबाइल में एप डाडनलोड करवाया। इसके बाद उसके खाते से करीब आठ लाख रुपए निकल गए। पुलिस ने रुपए तो रिकवर करवा लिए, आरोपियों को सजा नहीं हो सकी।

जागरूक रहे तो नहीं होगी ठगी

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की ठगी होने पर शिकायत दर्ज करवाएं। अपने पिन, ओटीपी, पासवर्ड व एटीएम कार्ड के नंबर किसी को नहीं बताएं। अनजान के कहने पर अपने मोबाइल या लैपटॉप में अनाधिकृत एप डाउनलोड नहीं करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। जागरूक रहेंगे तो ठगी होने की संभावना कम रहेगी।

जिला धोखाधड़ी के प्रकरण और गिरफ्तार आरोपी

अजमेर 59 7

अलवर 201 27

बांसवाड़ा 4 1

बारां 6 0

बाड़मेर 94 20

भरतपुर 161 41

भीलवाड़ा 40 5

बूंदी 10 1

चित्तौडगढ़ 33 5

चूरू 71 2

दौसा 77 3

धौलपुर 16 1

डूंगरपुर 6 0

हनुमानगढ़ 15 0

जैसलमेर 47 3

जालौर 14 0

झालावाड़ 8 3

झुंझुनूं 30 2

करौली 25 1

नागौर 32 4

पाली 26 2

प्रतापगढ़ 6 1

राजसमंद 11 3

सवाईमाधोपुर 32 0

सीकर 177 3

सिरोही 24 2

श्रीगंगानगर 36 6

टोंक 30 1

कोटा शहर 129 8

कोटा ग्रामीण 4 1

जोधपुर पूर्व 127 9

जोधपुर पश्चिम 110 16

जोधपुर ग्रामीण 10 0

जयपुर पूर्व 93 10

जयपुर पश्चिम 78 4

जयपुर उत्तर 44 9

जयपुर दक्षिण 95 10

जयपुर ग्रामीण 168 20

भिवाड़ी 81 10

बीकानेर 75 3

उदयपुर 73 6

जीआरपी अजमेर 4 2

एसओजी व एटीएस 45 1 7

फैक्ट फाइल

तीन वर्ष में ऑनलाइन धोखाधड़ी: 2427 प्रकरण दर्ज

गिरफ्तारी: 260 आरोपी

चालान: 253

एफआर 1841

Click to listen highlighted text!