Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 5

अब हार्डकोर अपराधियों की सुरक्षा में तैनात रहेगी हथियारबंद पुलिस

अभिनव न्यूज, भरतपुर। भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस कस्टडी में गोली मार कर हत्या के बाद अब बीकानेर रेंज पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसके चलते बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधियों को कोर्ट में तारीख पेशी पर लाने और ले जाने के लिए चालानी गार्ड के अलावा अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जायेगा। इस पुलिस टीम के साथ में एक कमाण्डो भी रहेगा।

ये सभी पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से फिट और अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगेे। इससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही जाब्ते की पुलिस टीम में रोटेशन के अनुसार बदलाव किया जायेगा। जिला पुलिस मुख्यालय ने इस सिलसिले में बीकानेर सैंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधियों लिस्ट मांगी है । जिससे हार्डकोर बंदियों को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ कोर्ट में पेश किया जा सके।

सूत्रों के अनुसार गत 23 जून को पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस और जेल विभाग अब बंदी को पेश करने से पहले उसकी हिस्ट्री का भी ध्यान रखेगी जिससे किसी तरह की घटना घटित होने से रोका जा सके। आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश ने इस संबंध में बीकानेर रेंज के चारों पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।

Click to listen highlighted text!