अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर में करोड़ों के नकली नोट का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस ने दबिश देकर दो जनों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात ये है कि छोटे से गांव में ही आरोपी नकली नोट बना रहे थे। मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले का है। जहां ंपुलिस ने दो युवकों को पकडक़र उनके कब्जे से 1 लाख 23 हजार के नकली नोट बरामद किये है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद किये हैंद्ध आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे कलर प्रिंटर के जरिए असली नोटों की फोटो कॉपी तैयार करते हैं। उन पर चमकीली टेप लगाकर हू-ब-हू असली जैसा बना देते हैं। हैरत की बात यह है कि आरोपी चूरू के कानूता गांव में ही नकली नोट बनाते हैं और फिर उन्हें असली में मिलाकर चला देते हैं। आरोपी अब तक पांच लाख के नकली नोट खपा चुके है। गिरफ्तार किसारी गांव का गोपाल जाट (32) और नागौर के धारणा गांव प्रह्लाद स्वामी शामिल है।