Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

अब शनि हो गया वक्री:शनि के अशुभ असर से बचने के लिए करें तेल का दान और ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र जपें

अभिनव टाइम्स | नौ ग्रहों का न्यायाधीश शनि कुंभ राशि में आज (5 जून) वक्री हो गया है। अगले महीने 12 जुलाई को शनि वक्री रहते हुए मकर में प्रवेश करेगा। तब तक कुछ राशियों के लिए समय थोड़ा मुश्किल रह सकता है। शनि की वजह से दैनिक कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं और काम में देरी हो सकती है।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों को अतिरिक्त सतर्कता रखनी होगी, वर्ना हानि होने के योग बन सकते हैं। खानपान का विशेष ध्यान रखें। इस समय सेहत संबंधी छोटी सी लापरवाही बढ़ी दिक्कत दे सकती है। वरिष्ठ लोगों से सलाह लेकर काम करेंगे तो समस्याएं कम हो सकती हैं।

इन राशियों के लिए शुभ रह सकता है वक्री शनि

मेष, वृष, मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशि के लोगों को लाभ मिलने के योग बन सकते हैं। इन लोगों को कम मेहनत में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। सोच-समझकर काम करेंगे तो घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। इन लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। धार्मिक यात्रा हो सकती है। मन प्रसन्न रहेगा।

शनि के लिए कर सकते हैं ये शुभ काम

शनि की चाल बदलने से जिन लोगों की परेशानियां बढ़ने की संभावनाएं हैं, उन लोगों को हर शनिवार शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए। ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें। मंत्र जप कम से कम 108 बार करें। जरूरतमंद लोगों को तेल, काले तिल, काली उड़द, जूते-चप्पल का दान करें।

जो लोग हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उन्हें शनि के अशुभ असर का सामना नहीं करना पड़ता है।

शनि के अशुभ असर से बचने के लिए घर में क्लेश न करें। क्रोध से बचें। माता-पिता का सम्मान करें। किसी गरीब व्यक्ति का अपमान न करें। अपने काम में ईमानदारी बनाए रखें।

Click to listen highlighted text!