Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अब हर पंचायत में खुलेगी नंदी गोशाला:आवारा गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं में आएगी कमी

अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा:
जिले की हर पंचायत समिति में अब एक नंदी गाेशाला खुलेगी। सभी 14 पंचायत समितियाें में नंदी गाेशाला खुलने से शहर के बाजाराें में विचरण करने वाले नंदी से हाेने वाली दुर्घटनाओँ में कमी आएगी। 14 में से सुवाणा व रायपुर पंचायत समिति में नंदी गाेशाला के लिए पिछले दिनाें पशुपालन विभाग द्वारा टेंडर जारी कर गाेशाला का चयन भी कर लिया है। जबकि शेष पंचायत समितियाें में नंदी गाेशाला खाेलने की प्रक्रिया जारी है। हर नंदी गोशाला में 250-250 नंदी रहेंगे।

वर्तमान में 100 गाेवंश वाली 34 गाेशालाओं के प्रति बछड़े के लिए सरकार द्वारा 20 व गाय के लिए 40 रुपए राेज दिए जा रहे हैं। नंदी गाेशाला में केवल नंदी ही रहेंगे। गत दिनाें सीएम ने जिले की हर पंचायत समिति में एक-एक नंदी गाेशाला खाेलने की घाेषणा की थी। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने पंचायत समिति स्तरीय नंदी गाेशाला के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की।

नंदी गाेशाला के रजिस्ट्रेशन के लिए गाेशाला में करीब 250 नंदी हाेने चाहिए। नंदी गाेशाला खुलने पर शहर की सड़काें व जिले के विभिन्न गांवाें में लावारिस घूमने वाले नंदी काे गाेशाला पहुंचाया जाएगा। इससे उनकी सहायता भी हाे जाएगी तथा आमजन भी सुरक्षित रहेगा। सड़काें पर नंदी नहीं हाेंगे ताे उनके कारण होने वाली दुर्घटनाएं भी नहीं हाेंगी।

Click to listen highlighted text!