Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

राजस्थान में अब सस्ती होगी बिजली! सरकार हर घर में लगाएगी FREE ‘स्मार्ट मीटर’; मिलेंगे ये बड़े फायदे

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में करीब 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों के स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। जिससे उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिल सकेगी। राज्य सरकार ने हर घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। इसके तहत प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा।

राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी उपभोक्ताओं (घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल) को स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। जिसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा। अगर कोई राशि मांगता है टोल फ्री नंबर 1912 या 18001806507 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

स्मार्ट मीटर के फायदे…

-बिजली उपभोक्ता अपने घर, दुकान या फैक्ट्री का रियल टाइम उपभोग देख सकेगा।

-बिजली का ज्यादा व्यय होने पर वह मॉनिटर कर सकेगा। वह व्यर्थ में चल रहे बिजली संयंत्र बंद करके लोड मैनेज कर सकता है।

-बिजली न होने की शिकायतों का जल्दी समाधान होता है, क्योंकि वितरण कंपनी को तुरंत समस्या का पता चल जाता है।

-बिल में गलतियों की शिकायतें कम हो जाएंगी।

-बिलिंग प्रोसेस भी ऑटोमेटिक और काफी आसान हो जाएगी।

किस डिस्कॉम में कितने लगेंगे मीटर

जयपुर: 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत

अजमेर: 54.32 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत

जोधपुर: 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत

(पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रयोग के तौर पर 5.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए थे)

Click to listen highlighted text!