Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अब उपभोक्ता घर बैठे भर सकेंगे बिजली का बिल, शुरू हुई ये नई सुविधा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। भीषण गर्मी में घर से बिजली कम्पनी के कैश काउन्टर पर जाकर बिजली बिल का भुगतान करने में परेशानी महसूस कर रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली कम्पनी ने घर बैठे ही बिना झंझट के तुरंत बिल का भुगतान ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से करने की सुविधा शुरू की है। बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने नई सुविधा के तहत उपभोक्ता के बिजली बिल पर यूपीआई क्यूआर कोड छापना शुरू किया है। जिसे मोबाइल से स्कैन कर बिजली के बिल की राशि को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करवा सकते हैं। प्रदेश में पहली बार इस तरह की सेवा शुरू की गई है।

हर उपभोक्ता का अलग क्यूआर कोड
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि हर महीने प्रत्येक उपभोक्ता के लिए अलग-अलग क्यू आर कोड होगा। उपभोक्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। यदि कोई एनईएफटी या आरटीजीएस से बिल भरना चाहते हैं, तो इसके लिए क्यूआर कोड के पास बीकेईएसएल के बैंक एकाउन्ट की पूरी जानकारी भी छापी गई है।

चैटबॉट पर बिल भी होगा उपलब्ध
सीओओ ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पहले से ही राज विद्युत एप की सुविधा है। एप को डाउनलोड करने के लिए बिजली बिलों पर क्यूआर कोड दिया जा रहा है। इसके बाद बिजली बिल को तत्काल भुगतान कर सकते हैं। यदि उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिला है तो वे वाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से बिल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता 7230044001 को अपने फोन में सेव कर कोई भी शब्द लिखकर सेंड करेंगे तो चैटबॉट से नम्बर जुड जाएगा। जहां पर बिजली बिल प्राप्त कर भुगतान कर सकेंगे।

Click to listen highlighted text!