Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

अब नहीं होगे मांगलिक कार्य, इतनी तारीख तक रोक, इन राशियों पर पड़ेगा असर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही गुरुवार से खरमास (मीन मलमास) की शुरुआत होगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक सूर्यदेव का दोपहर 12.36 बजे मीन राशि में प्रवेश होगा। खरमास का समापन एक माह बाद 13 अप्रैल को होगा। ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक खरमास की अवधि में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे, लेकिन हवन, पूजन व तीज त्योहार आदि मनाए जा सकेंगे। इस दौरान होली, रंगपंचमी, बास्योड़ा, चैत्र नवरात्र, चेटीचंड, बैसाखी, रामनवमी, महावीर जयंती सहित अन्य कई पर्व और व्रत रहेंगे। पूजा-अनुष्ठान के साथ ही जरूरी सामान की खरीद-फरोख्त पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मांगलिक कार्य 14 अप्रैल से शुरू होंगे।

ग्रहों का राशि परिवर्तन भी

ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि खरमास में विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत, नवीन गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। वहीं पूजा-पाठ के साथ ही मंत्र जाप व दान-पुण्य करना श्रेष्ठ होता है। इस माह में सूर्य के अलावा मंगल 23 मार्च को सुबह 8:20 बजे कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध 25 मार्च को मीन राशि में ही मार्गी होंगे। शुक्र 24 मार्च को मीन से मेष राशि में जाएंगे। ऐेसे में बीच-बीच में मौसम में उथल-पुथल के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट के आसार रहेंगे।

ग्रह परिवर्तन का असर

मेष- यात्रा के योग

वृषभ-यश बढ़ेगा

मिथुन- रुके काम बनेंगे

कर्क- पदोन्नति के आसार

सिंह- तनाव व चिंता

कन्या- श्रम अधिक लेकिन फल कम

तुला- अज्ञात भय

वृश्चिक-धन लाभ

धनु-संतान से सुख

मकर- कार्य में सफलता

कुंभ- अतिथि आगमन

मीन- व्यापार में लाभ

Click to listen highlighted text!