अभिनव न्यूज।
जोधपुर, जयपुर ,अजमेर डिस्कॉम के 10लाख से भी अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए कहा है कि अब एक जन आधार कार्ड से केवल एक कनेक्शन को ही सब्सिडी दी जाएगी अगर किसी परिवार में एक जन आधार कार्ड पर एक से अधिक विद्युत कनेक्शन है तो उनके लिए सौ यूनिट फ्री बिजली का प्रावधान नहीं किया जाएगा एक जन आधार कार्ड पर केवल एक कनेक्शन पर ही सो यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाएगा
राजस्थान में अभी तकरीबन 70 फ़ीसदी लोगों ने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन रही करवाने वाले तथा एक जन आधार कार्ड पर एक से अधिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अपने विद्युत बिलों को पूरा जमा कराना होगा
प्रदेश में शनिवार तक मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू योजना में 90लाख और मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 11लाख कनेक्शनों का महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन हुआ है प्रदेश में कुल 1.24 करोड़ घरेलू भोक्ता है राज्य सरकार का दावा है कि इसमें से 1.24 करोड उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा