अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अरविंद केजरीवाल को जमानत दिलाने के लिए दलीलों का दौर जारी है. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी धारदार दलीलों से अपने क्लाइंट को बेल दिलाने के लिए बड़ी मजबूती से अपना पक्ष रखा. दमदार दलीलों के चलते अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री को आज कथित शराब घोटाले से पहले जमानत मिल जाती है तो हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग से पहले ये फैसला आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बड़े मॉरल बूस्टर का काम करेगा.
सिंघवी की पांच दलील
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की पीठ मामले पर सुनवाई कर रही हैं. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी उनकी पैरवी कर रहे हैं वहीं सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सीबीआई का पक्ष रख रहे हैं. सिंघवी ने कहा, जब ईडी केस में जमानत मिल गई तो सीबीआई केस में क्यों नहीं मिली.