अभिनव न्यूज।
बीकानेर: स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती में कोविड काल में काम कर चुके संविदाकर्मियों को अनुभव प्रमाण-पत्र देने में लेट-लतीफी के आरोप पर संविदाकर्मी और सीमएचओ के बाबू में हुई गाली-गलौज के मामले को नर्सिंग नेता रवि आचार्य ने निराधार बताते हुए कहा है कि अगर नर्सिंगकर्मियों को जल्द अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिए जाएंगे तो सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
आचार्य ने बताया कि जिन नर्सिंगकर्मियों ने कोविड काल में रात-दिन एक कर काम किया, उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनका भविष्य अंधकार में है। आचार्य ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर ही उन्हें परमानेंट होने के लिए बोनस अंक मिलते है, जो अभी तक मिले नहीं है। ऐसे में नर्सिंगकर्मियों में रोष व्याप्त है।
आचार्य ने कहा कि अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर अत्यधिक समय लगाया जा रहा है। यहां आने वाले संविदाकर्मियों से सीधे मुंह बात नहीं करते। शहर सहित दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से नर्सिंगकर्मी अपना अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए यहां पहुंचते है, लेकिन कर्मचारियों की हठधर्मिता के चलते उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। आचार्य ने कहा कि कर्मचारियों का यह रवैया नर्सिंगकर्मियों के हित में नहीं है, जिसे देखते हुए आगामी दिनों में नर्सिंगकर्मियों द्वारा बड़ा कदम उठाया जाएगा।