Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Non-Veg: दुनिया का पहला शहर जहां नॉनवेज खाना और बेचना हुआ बैन, जानिए भारत के किस राज्य में है स्थित

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। गुजरात का पालिताना शहर में अब नॉनवेज खाना गैरकानूनी (Non Veg Ban) घोषित कर दिया गया है। ऐसा करने वाला पालिताना दुनिया का पहला शहर बन गया। जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के कारण अब यहां मांस बेचना, खाना और जानवरों को काटना दंडनीय अपराध होगा। 250 से ज्यादा बूचडख़ाने बंद करवाने के लिए 200 से ज्यादा जैन मुनि मांग कर रहे थे। गुजरात के राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़ और अहमदाबाद शहर में भी नॉनवेज की ब्रिकी को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। राज्य में नॉनवेज का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि खुले में मांस देखने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है और उन पर बुरा असर पड़ सकता है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह नियम यातायात की भीड़ को कम करने में भी मददगार साबित होंगे।

जैन मंदिरों के लिए विख्यात

शत्रुंजय पहाडिय़ों के आसपास स्थित पालिताना शहर जैन मंदिर शहर के रूप में भी जाना जाता है। यह जैनियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। प्रसिद्ध आदिनाथ मंदिर के साथ ही इस शहर में 800 से भी ज्यादा मंदिर हैं।

200 से अधिक जैन भिक्षुओं ने किया था विरोध प्रदर्शन

यह निर्णय 200 से अधिक जैन भिक्षुओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया, जिन्होंने शहर में 250 से अधिक कसाई घरों को बंद करने की मांग की थी। वहीं, जुनागढ़ और अहमदाबाद में भी इसी तरह के नियम लागू किए गए हैं। मांसाहारी भोजन को लेकर विरोध करने वाले लोगों ने तर्क दिया कि मांस के प्रदर्शन से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है और लोगों, खासकर बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Click to listen highlighted text!