अभिनव टाइम्स । साल 2022…महीने अप्रैल से जुलाई। इन तीन महीनों में राजस्थान को भारी पानी के संकट से गुजरना पड़ा। पाली में वाटर ट्रेन चली तो कई शहरों में पानी की सप्लाई 4 से 5 दिन में एक बार कर दी गई, लेकिन इस बार के मानसून ने अगले दो साल की चिंता खत्म कर दी है।
जून में आया मानसून इस बार खूब मेहरबान रहा। पिछले 11 साल का रिकॉर्ड देखें तो अगस्त में चौथी बार 8 इंच तक बारिश हुई है। इस बार भी बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ा है। अगस्त में औसत से ज्यादा बरसात हुई, जिसका नतीजा ये रहा कि इस बार पूरे महीने में प्रदेश के करीब 193 बांध ओवरफ्लो हो गए।
जुलाई से अगस्त में कम हुई औसत बारिश
जुलाई से तुलना करें तो अगस्त में बारिश औसतन कम हुई, लेकिन बांध जुलाई के मुकाबले दो गुना ज्यादा भरे है। यही कारण रहा कि इस बार चंबल, कालीसिंध, माही, बनास, जाखम नदियां उफान मारकर बहने लगीं। इन पर बने कुछ बांधों के गेट पिछले 15 दिन से खुले हैं।
मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो राजस्थान में 1 से 30 अगस्त तक औसतन 215MM बारिश हुई, जबकि जुलाई में 31 दिन के अंदर 266MM औसत बरसात हुई थी।
जुलाई में हुई बारिश से पूरे राज्य में छोटे-बड़े अच्छी 80 बांध छलके थे, जबकि अगस्त के महीने में 193 बांध ओवरफ्लो हुए। अगस्त में भी आखिरी 10 दिन (21 से 30 अगस्त तक) 78 बांध फुल हुए।
11 साल में छठीं बार 8 इंच से ज्यादा बरसात
राज्य में पिछले 11 साल (साल 2011 से 2021) में हुई बारिश का रिपोर्ट कार्ड देखें तो यह चौथी बार है, जब अगस्त के महीने में 200MM (8 इंच) से ज्यादा औसत बरसात हुई।
सबसे ज्यादा बरसात साल 2016 में हुई, उस समय 31 दिन के अंदर औसतन 277.7MM बारिश हुई थी। इसके अलावा 2011, 2012 और 2019 व 2020 में भी 200MM से ज्यादा औसत बरसात अगस्त के महीने में हुई है।
प्रदेश के बांधों में पानी की अच्छी आवक
राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश से प्रदेश के बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जयपुर, अजमेर, पाली, टोंक जिलों के कई गांव और शहरों की सवा करोड़ से ज्यादा की आबादी के लिए अगले 2 साल तक के पीने के पानी का इंतजाम हो गया है।
बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होकर बहने लगा है, जबकि पाली का जवाई बांध 72 फीसदी भर गया है। इन दो बांधों में अब भी लगातार पानी आ रहा है।
3 साल बाद खुले बीसलपुर बांध के गेट
इस बार बीसलपुर बांध के गेट अगस्त के महीने में खोले गए। 26 अगस्त को बांध के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू किया और इसे बीच में बढ़ाकर 4 गेट कर दिया था। वर्तमान में बांध के अब भी 2 गेट खुले हैं और उनसे 9015 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है।
इसके अलावा कोटा बैराज, कालीसिंध और सोम कमला अम्बा बांध के गेट भी पिछले 15 दिनों से लगातार खुले है, जिनसे पानी छोड़ा जा रहा है।
आगे क्या: प्रदेश में अगले 5 दिन बारिश के कोई आसार नहीं
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले 5 दिन प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में कोई भी साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव नहीं है और राजस्थान में वेर्स्टन विंड का पैटर्न धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है। इस कारण वातावरण में नमी कम हो रही है और टेम्परेचर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।