Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अग्निवीर और UCC पर नीतीश कुमार ने कर दी बड़ी डिमांड, नई सरकार बनने से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद NDA में सहयोगी दल जेडीयू मोदी सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। बिहार के सीएम और जदयू चीफ नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्‍स के तहत मोदी 3.0 सरकार बनने से पहले ही अपनी बड़ी डिमांड रख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार चाहते हैं कि अग्निवीर योजना पर सरकार नए तरीके से सोचे। इसके अलावा उनकी पार्टी का मानना है कि UCC (समान नागरिक संहिता) एक पेचीदा विषय है, लिहाजा सभी लोगों से इस पर व्यापक चर्चा हो। हालांकि, वन नेशन-वन इलेक्शन पर जेडीयू ने मोदी सरकार को समर्थन दिया है।

तीन बड़े मंत्रालय भी चाहते हैं Nitishदरअसल, समान नागरिक संहिता को लेकर शुरू से सभी राजनीतिक दलों में गतिरोध रहा है। कोई इस मुद्दे पर एक साथ नहीं है, सबकी अपनी-अपनी राय है। कुछ दल चाहते हैं इसे देश में लागू किया जाना चाहिए, जबकि कई दल इसके पक्ष में बिल्कुल नहीं है। उधर, अग्निवीर योजना को लेकर भी अलग-अलग दलों में भारी मतभेद हैं। ज्‍यादातर राजनीतिक दल इसके पक्ष में नहीं हैं, इसे युवा के खिलाफ बता रहे हैं। केवल भारतीय जनता पार्टी ही इन दोनों को लेकर अडिग है। वहीं, नीतीश कुमार जो प्रेशर पॉलिटिक्‍स करने में माहिर माने जाते हैं, वो अपनी ज्‍यादा से ज्‍यादा मांगें सरकार बनने से पहले ही रख दे रहे हैं। इसके अलावा नीतीश नई सरकार में तीन बड़े मंत्रालय भी चाहते हैं।

Click to listen highlighted text!