Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

अध्‍यक्ष बनते ही बदले निर्मल के तेवर : बोले- निर्मल चौधरी कहते हैं मुझे, राजस्‍थान विश्वविद्यालय का अध्‍यक्ष हूं…

अभिनव टाइम्स । राजस्थान यूनिवर्सिटी के नए अध्यक्ष निर्मल चौधरी बन गए है। अध्यक्ष बनने के साथ ही निर्मल चौधरी के तेवर बदल गए है। निर्मल शनिवार को अलग ही रंग में नजर आए। जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह में ले जाते समय छात्र-छात्राओं, मीडिया और पुलिसकर्मियों की भीड़ हो गई। इस धक्का-मुक्की से निर्मल भड़क गए। उन्होंने पहले मीडिया को कहा कि आराम से जो पूछना है पूछ लो, लेकिन मेरे पर चढ़ने की जरूरत नहीं है। वहीं, पुलिस जब उन्हें इन सबसे बचाकर ले जाने लगी तो वे फिर भड़क गए। निर्मल ने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है, मेरे ऊपर चढ़ने की जिम्मेदारी नहीं है। धक्का-मुक्की करने की जरूरत नहीं है, वह अच्छे से जाएंगे। निर्मल चौधरी कहते हैं मुझे। राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष हूं।

उन्होंने कहा कि वे छात्रों की सुरक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। छात्राओं की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। पिछले दिनों पुलिस से उनकी बहन पर हाथ उठाया था, उसी तरह पुलिस अन्य छात्राओं पर भी हाथ उठा सकती है। ऐसे पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे।

Click to listen highlighted text!