रात्रि के समय होते हैं जगमग
बीकानेर । शहर के प्रमुख सर्कल्स का स्वरूप अब निखरने लगा है। यह सर्कल्स यहां से गुजरने वाले लोगों को आकर्षित करते हैं, वहीं यातायात की दृष्टि से भी इन्हें दुरूस्त किया जा रहा है।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों के चौराहों और तिराहों पर बने सर्कल आकर्षक हों तथा इन्हें यातायात प्रबंधन के नॉर्म्स के अनुसार विकसित किया जाए, इसके मद्देनजर 30 प्रमुख सर्किल्स का चिन्हीकरण किया गया था। इनमें से लगभग आधे सर्किल्स के सौंदर्यकरण का कार्य पहले चरण में प्रारम्भ कर दिया गया है। मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल और गोकुल सर्किल का कार्य पूर्णता की ओर है। शेष के कार्य भी शीघ्र ही करवा दिए जाएंगे।
जिला कलक्टर नेे बताया कि यातायात फिजिबलिटी के मद्देनजर इन सर्किल्स की दीवारें नॉर्म्स के अनुसार नीची करने के साथ ही यहां आकर्षक जालियां लगाई गई हैं। सर्किल्स और इनके आसपास के खंभों पर स्ट्रिप लाइट्स लगाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। सभी सर्कल्स के फव्वारे चालू करवाने, यहां साफ-सफाई रखवाने, सजावटी पौधे लगाने और केट आईज लगाकर इनका सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर द्वारा रविवार को इस कार्य की समीक्षा की गई और नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित और अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
यह सर्कल्स किए चिन्हित
जयपुर, जोधपुर और श्रीगंगानगर रोड बाईपास स्थित सर्किल्स, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, पंचशती सर्किल, तुलसी सर्किल, दुर्गादास सर्किल, दीनदयाल सर्किल, डॉ. करणी सिंह सर्किल, उरमूल सर्किल, पूगल रोड तिराहा, जेएनवीयू सर्किल, शिवबाड़ी सर्किल, रोटरी सर्किल, ब्रह्म कुमारी सर्किल, तीर्थस्तम्भ, गोगागेट सर्किल, गोकुल सर्किल, गंगाशहर में गांधी और इंदिरा गांधी सर्किल, पब्लिक पार्क में स्टोन फाउण्डेशन सर्किल, शहीद स्मारक सर्किल और परशुराम सक्रिल, रतन बिहारी पार्क के पास मोहता सर्किल, सार्दुल सिंह सर्किल और अग्रसेन सर्किल का चिन्हीकरण किया गया है। यहां सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण के कार्य चरणबद्ध तरीके से होंगे।