Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जोधपुर में NIA की रेड:लॉरेंस के गुर्गे को लिया हिरासत में, हथियार के साथ फोटो मिले

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
राजस्थान में बुधवार सुबह से NIA की रेड जारी है। इसी छापेमारी के तहत जोधपुर के मंडाेर थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। टीम ने थाना क्षेत्र के लॉरेंस गुर्गे अरविंद विश्नोई को सुबह 6 बजे उसे घर से पकड़ कर ले गई और थाने में पूछताछ की गई। वहीं एक टीम पीपाड़ में भी सर्च कर रही है।

मंडोर थाना क्षेत्र में 8 मील निवासी अरविंद विश्नोई ने एनआईए टीम को पूछताछ में बताया कि उसका एक कनेक्शन पीपाड़ में भी है। ऐसे में एक टीम को पीपाड़ रवाना किया गया। लॉरेंस से कनेक्शन पर अरविदं की मां सुलोचना का कहना है कि वह मजदूरी करता है। रोज सुबह मजदूरी के लिए निकलता था। बुधवार सुबह टीम आई और उसे उठाकर ले गई।

मां का कहना है कि अगर लॉरेंस से दोस्ती होती तो यह काम नहीं करता। अरविंद की मां ने बताया कि टीम सुबह आई तो आईडी मांगी। जैसे ही आईडी दिखाई वे अरविंद को ले गए।

इधर, टीम की पड़ताल में अरविंद के हथियारों के साथ कुछ फोटो भी मिले हैं। हालांकि टीम लॉरेंस कनेक्शन को लेकर अब भी पूछताछ कर रही है।

देश भर में एक्शन

राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों में भी एनआईए की टीम रेड कर रही है।

राजस्थान सहित कुल 7 राज्यों में यह कार्रवाई चल रही है। एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के करीबियों पर छापेमारी की गई है।

एनआईए के पास इनपुट है कि लॉरेंस गैंग देश में कुछ बड़े लोगों को टारगेट कर सकती है। इसके लिए वह अपनी गैंग के सदस्यों को एक्टिवेट कर रहा है।

पूरे देश में 120 ठिकानों पर रेड

दिल्ली एनसीआर में एनआईए की टीमों ने करीब 32 जगहों पर रेड की है। पंजाब-चंडीगढ़ में 67 जगहों पर, उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़,बरेली और लखीमपुर में रेड चल रही है।

राजस्थान और हरियाणा में 18 ठिकानों पर टीमें बदमाशों को सर्च कर रही है। वहीं, मध्य प्रदेश में 2 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही हैं। पूरे देश में एनआईए की करीब 120 से ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं।

Click to listen highlighted text!