Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

22 अगस्त को बीकानेर में होगा अगला ‘किसान सम्मेलन’, बीदासर हाऊस में हुआ पोस्टर विमोचन

अभिनव टाइम्स बीकानेर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 22 अगस्त को बीकानेर स्थित वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले

किसान सम्मेलन का बीदासर हाउस में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान जुगल सिंह बेलासर, नवीन सिंह भवाद, करणप्रताप सिंह सिसोदिया, बजरंग सिंह रॉयल, कर्नल हेम सिंह, गुलाराम मेघवाल पुंदलसर, भरत सिंह शेरूना, भवानी शंकर जाजड़ा, पंकज गहलोत, शंकर गुर्जर, भंवर दान चारण, रामेश्वर पारीक, छैलू सिंह पुंदलसर, रामगोपाल सुथार, सुरेंद्र बेनीवाल, महावीर सिंह चारण, योगेश गहलोत, सरवन पालीवाल, एजाज अली फतेहपुर, भंवरलाल जांगिड़, हेमंत जांगिड़, मनोज बिश्नोई पार्षद, पुखराज सिंह गिराजसर, विजय सिंह खारा एवं रविंद्र सिंह मोकलसर सहित सर्व समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!