अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मॉनसून का दौर फीका पड़ गया है। राज्य के कई जिलों में आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बरसात की संभावना नहीं जताई गई है। साथ ही मौसम के शुष्क बने रहने की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य में 20 अगस्त के बाद बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि अगले पांच दिनों तक कुछ जिलों में बरसात की भविष्यवाणी की गई है।
अगले पांच दिन इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 और 15 अगस्त को उदयपुर कोटा एवं भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 16 अगस्त को उदयपुर, कोटा, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 18 अगस्त को कोटा भरतपुर, जयपुर एवं उदयपुर संभाग में वर्षा की संभावना है। यानी अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में हल्की से अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मॉनसून के फीका पड़ जाने से अब कई स्थानों पर फसल सूखने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है।
राजस्थान में बारिश के इस सीजन में छोटे-बड़े 690 बांधों में अब तक 156 बांध लबालब भर गए हैं। वहीं 359 बांध आंशिक रूप से भर गए। अब तक बांधों में पानी का भराव 8519.60 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता 67.72 प्रतिशत है। गत वर्ष इस दौरान बांधों का भराव 64.11 प्रतिशत तक पहुंचा था। गत 15 जून को इन बांधों में भराव क्षमता का 42.80 प्रतिशत पानी था जो मॉनसून की वर्षा के बाद इसमें करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।