Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

राजस्थान के लिए अगले 24 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में भी जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है। सूबे के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के उदयपुर एवं कोटा संभागों में अगले 24  घंटे के दौरान भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ इलाकों में ज्यादा भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। राज्य के अनेक इलाकों में लंबे अंतराल के बाद बीते दो दिन से मानसूनी बारिश हो रही है। 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झालावाड़, बांसवाड़ा, झुंझुनू, प्रतापगढ़, कोटा, गंगानगर, बाड़मेर एवं चुरू जिलों में कहीं-कहीं भारी एवं अति भारी बारिश दर्ज की गई है। झालावाड़ के डग में 157 मिलीमीटर एवं गंगानगर के मिर्जेवाला में 106 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को दिन में चित्तौड़गढ़, डबोक, चुरू, सिरोही, डूंगरपुर, अलवर, अजमेर एवं जोधपुर में अच्छी -खासी बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर एवं भरतपुर संभागों के अधिकांश भागों में आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी मध्य प्रदेश पर मौजूद है जिसके उत्तर गुजरात और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में बढ़ने की संभावना है। इतना ही नहीं एक मानसूनी ट्रफ जैसलमेर और कोटा से होकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिणी हरियाणा पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मौजूद है। इन मौसमी सिस्टम के चलते राजस्थान में भारी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। 

Click to listen highlighted text!