अभिनव न्यूज, बीकानेर। नहर बंदी को लेकर अभी से जलदाय विभाग जुट गया है। पानी की किल्लत भांपते हुए जोधपुर बीकानेर सहित अन्य जिलों में जलदाय विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 70 दिन का इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत को लेकर यह क्लोजर होता है जो हर साल प्रस्तावित रहता है. वहीं इस साल यह मार्च के अंत में या फिर अप्रैल से पहले वीक के अंदर यह प्रस्तावित है जब पंजाब सरकार इसको लेकर अनुमति देगी. पंजाब की सरकार से राजस्थान के जल संसाधन अधिकारियों की वार्ता चल रही है। इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत व साफ सफाई का कार्य किया जाएगा. पीएचडी विभाग ने पानी का स्टोरेज करना शुरू कर लिया है।