


अभिनव न्यूज, जयपुर ।भीषण गर्मी के बीच हाल बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. राजधानी जयपुर सहित चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

अलर्ट के मुताबिक सिरोही, उदयपुर, दौसा, जयपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जहां मेघगर्जन व तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 20 से 30 KMPH की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.