Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कचरें के ढेर में नवजात का शव:गोद में बच्चा लिए महिला चुपके से रख गई थैली, सीसीटीवी में हुई कैद

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
इस्हाकिया स्कूल के नजदीक कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया। सदर बाजार थाने के एएसआई कालू सिंह ने बताया कि लखारा हरिजन बस्ती के सफाई कर्मचारी हरीश ने इस्हाकिया स्कूल के पास में अलसुबह कचरे के ढेर में कपड़े में लिपटी बच्ची को देखा था। वह मृत अवस्था में थी। बच्ची पूर्ण विकसित थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जहां कचरे में शव फेंका गया। वहीं पर सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जिसमें एक महिला की तस्वीर कैद हो गई। जब वह कचरे स्थल पर थैला रख रही थी, तब वहां से बैंडवाले भी गुजर रहे थे। प्रथम दृष्टया पुलिस यही मान रही है कि यह बच्चा तो उस महिला का नहीं है, लेकिन फेंक कर वही गई है। पुलिस कैमरा देख महिला की पहचान कर रही है।

Click to listen highlighted text!