अभिनव न्यूज।
राजस्थान में बारिश के बाद कल निकली तेज धूप ने आने वाली गर्मी का अहसास करा दिया था. कई जिलों में तापमान 35 से ऊपर जा पहुंचा तो अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज हुआ. ये हाल तब है जब कई दिनों से बारिश हो रही थी
फिलहाल एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु होगा. 8 और 9 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिससे पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. इधर कल करबी 16 जगहों पर तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ
कल सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री दर्ज हुआ. जयपुर में कल तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं जोधपुर के फलोदी और जालोर में 37.2 तापमान दर्ज हुआ है
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक मौसम में ये बदलाव अभी जारी रहेगा. 8-9 अप्रेल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा.इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी राजस्थान के कई जिलों उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों और जयपुर में कुछ स्थानों पर बादल गर्जने के साथ ही, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में मौसम कुछ दिन शुष्क रहेगा