Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 24 घंटो में बारिश सम्भावना

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में चुनाव ख़त्म होते ही नए पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को कई जिलों में दिखाई दे रहा है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाओं से चलने से वातावरण भी ठंडा हो गया। 24 घंटो में जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में बारिश सम्भावना बन रही है।

मौसम विभाग ने तो दो दिन पहले ही रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाने और बारिश होने की संभावना व्यक्त कर दी गई थी। यह संभावना सटीक निकली। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। राजस्थान के कई जिलों में दोपहर करीब एक बजे से बादलों की गर्जना के साथ हल्की बरसात शुरू हो गई। इधर बरसात और ठंडी हवाएं चलने से लोग बाजारों में गर्म कपड़ों में नजर आए। इधर, आनंदपुरी क्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजे कुछ देर के लिए बरसात भी हुई।

वहीं जोधपुर जिले की बात करे तो धुंधाड़ा कस्बे में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है। यहां रविवार दोपहर को रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश होने से पारा भी नीचे लुढ़क गया। जोधपुर शहर में भी आज सुबह से बादल छाए हुआ है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है।

दोपहर को मेघगर्जन के साथ तेज हवाओं का भी दौर शुरू हुआ। जोधपुर में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता रविवार को अत्यधिक रहेगी, जिसके चलते घने बादलों के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा तेज चलने का पूर्वानुमान है।

आज सुबह भी जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जोधपुर, बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, गंगानगर जिलों में आज रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Click to listen highlighted text!