अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने पसंदीदा कप्तान का नाम बताया है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने शानदार करियर के दौरान युवराज सिंह ने कुछ महानतम कप्तानों के नेतृत्व में खेला. इसमें महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का नाम शामिल हैं. हालांकि, युवराज ने अब उन्हें बेहतर कप्तान बताया है, जिसकी कप्तानी में उनका डेब्यू हुआ था और सबसे ज्यादा समय तक खेले थे. बताते चलें कि युवराज सिंह विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.
युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू के अपने पसंदीदा कप्तान का नाम लिया. दरअसल, उनसे गांगुली, धोनी और द्रविड़ में से किसी एक को चुनने और यह बताने के लिए कहा गया कि कौन ‘बेहतर कप्तान’ है. 2011 के वर्ल्ड कप विजेता युवराज ने कहा कि उन्होंने धोनी के नेतृत्व में कई साल खेला, लेकिन वह गांगुली को चुनेंगे, क्योंकि वह उनके पहले कप्तान थे. युवराज ने कहा, ‘वे सभी कप्तान रहे हैं. मैंने लंबे समय तक धोनी और गांगुली के नेतृत्व में खेला. मैंने गांगुली के नेतृत्व में शुरुआत की, इसलिए गांगुली.’