अभिनव टाइम्स.जोधपुर। शहर की बनाड़ पुलिस ने एक नकबजनी का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वैलर सहित अन्य को भी पकड़ा गया है। जिसकी निशानदेही पर सोने चांदी के आइटम के साथ कुछ नगदी बरामद की गई है। सुनार ने करीब तीन लाख रुपए के चोरी के सोने-चांदी से बने गहनों को 1.55 लाख में खरीदने के बाद उन्हें गला दिया।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि गत जून माह में रमजान का हत्था नांदडी निवासी ओमप्रकाश गुर्जर पुत्र दूदाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। उसके घर से पत्नी की सोने की रखड़ी, कानों की झूमरियां, अंगुठी और चांदी के दो पायजेब जोड़ी चोरी हुई थी। अनुमानित तौर पर चार पांच तोला सोने के आइटम थे। पुलिस की तरफ से की गई जांच में अब शातिर नकबजन रमजान का हत्था छोटी मैरिज गार्डन के पास नांदड़ी निवासी समीर खां पुत्र
सिराज खां को गिरफ्तार किया। उसने चोरी का माल परिहार नगर भदवासिया निजी स्कूल के पास में रहने वाले सुनार लक्ष्मणराम पुत्र हंसराम को बेचा था जिसे भी गिरफ्तार किया गया। इस खरीदारी में शामिल नयातालाब नागौरी गेट निवासी अनवर खां पुत्र मोहम्मद साकिर को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में सामने आया कि समीर परिवादी ओमप्रकाश के पड़ोस में रहता था। जिसने वारदात को अंजाम दिया था। उसने सारे गहने लक्ष्मणराम को महज 1.55 लाख में बेच दिए। पुलिस ने समीर के यहां से तीस हजार रुपए बरामद किए है। जबकि लक्ष्मणराम के यहां से पचास ग्राम सोने व पांच सौ ग्राम चांदी की बट्टी बरामद की है।